IGI Airport Jobs 2025 एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पद Apply Online Form

आई जी आई एविएशन सर्विसेस एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पद के लिए योग्य उम्मीदिारों से ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित किये है |

IGI Airport Jobs 2025

IGI Airport Jobs: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली ने ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ और लोडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, लेकिन लोडर के पद के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता और आयु

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ: 12th Pass or More / Age (18-30 Year)
  • लोडर (केवल पुरुष): 10th Pass / Age (20-40 Year)

आवेदन शुल्क

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ: Rs. 350/-
  • लोडर: Rs. 250/-
  • दोनों पदों के लिए: Rs. 600 /- (Only for male candiate)

वेतन

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ: Rs. 25000-35000 /-
  • लोडर (केवल पुरुष): Rs. 15000-25000 /-

IGI Airport Jobs पात्रता

  1. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद के लिए आवेदनकर्ता उमीदवारो को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास तथा लोडर पद के लिए आवेदनकर्ता उमीदवारो को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए |
  2. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, लेकिन लोडर के पद के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं |
  3. एयरलाइन प्रमाण पत्र या किसी तरह का डिप्लोमा आवश्यक नहीं है।
  4. 10वी + ITI डिप्लोमा वाले ग्राउंड स्टाफ पद के लिए आवेदन कर सकते है |
  5. किसी भी वर्ग के लिए आयु में कोई छूट नहीं की जाएगी |

एयरपोर्ट पर कार्य

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए कार्य: 
    हवाईअड्डे पर मुख्य रूप से चेक-इन, एयरलाइन टिकट आरक्षण , बोर्डिंग पास और सभी टर्मिनल कार्य
  • लोडर के लिए कार्य:
    विमान और ट्रालियों से सामान / कार्गो को उतारना और चढ़ाना/विमान की सफाई/कार्यशाला में तकनीशियन की सहायता/व्हीलचेयर सहायता प्रदान करना

ऑनलाइन आवेदन की तिथि

  • आवेदन की अंतिम तारीख: 21-सितंबर-2025 को रात 11:59 बजे तक
  • आधिकारिक वेबसाइट: www.igiaviationdelhi.com

Delhi Jobs/ Latest News/All Type Delhi Govt Scheme Click Here

Latest News for You:

Leave a Comment